नीमच (म. प्र.) 29 अगस्त 2024, महाराष्ट्र के धार्मिक गुरु महंत रामगिरी द्वारा पैगंबर-ए-इस्लाम हज़रत मुहम्मद साहब की शान में की गई एक गुस्ताखी एवं अपमानजनक टिप्पणी, छतरपुर में हुए बुलडोज़र अन्याय और देश के विभिन्न जगहों पर मुस्लिम समाज पर कातिलाना हमले और महिलाओं के साथ गंभीर अपराध के खिलाफ आज सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया यूनिट रामपुरा (जिला नीमच, म. प्र.) ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए तहसीलदार महोदय को राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन सोंपा।
महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम इस ज्ञापन में कहा गया है कि देश में महिलाओं, दलितों-आदिवासियों एवं अल्पसंख्यकों खासकर मुस्लिम समाज को जानबूझकर निशाना बनाए जाने को लेकर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया बहुत ज्यादा चिंतित है।
और महाराष्ट्र के एक संत रामगिरी महाराज द्वारा अपने प्रवचन के दौरान इस्लाम के पवित्र नबी हज़रत मुहम्मद साहब को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां की गई हैं, जिससे मुस्लिम समाज सहित सभी वर्ग बहुत आक्रोशित और दुखी है, समाज में बहुत रोष व्याप्त है मुस्लिम समाज के संवैधानिक अधिकारों पर लगातार कुठाराघाट किया जा रहा है, मुस्लिम समाज के मूलभूत अधिकारों को कुचला जा रहा है, झूठे आरोप लगाकर उनके मकान पर बुल्डोज़र चलाए जा रहे हैं। जगह-जगह उनके साथ जघन्य अपराध और घटनाएं घटित हो रही हैं। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी इन सभी मामलों को लेकर शासन प्रशासन से यह मांग करती है कि अल्पसंख्यकों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की जाए उन्हें विशेष रूप से संरक्षण प्रदान किया जाए और जिन जिन जगहों पर मुस्लिम वर्ग और दलित आदिवासियों पर जो भी अपराध की घटनाएं घटी हैं, उन पर गंभीरता से कार्रवाई करके समाज में सुरक्षा की भावना उत्पन्न की जाए। पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में गुस्ताखी करने वाले महंत को गिरफ्तार कर कानूनी तौर पर सजा़ दी जाए। अन्यथा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया पुरे देश में जन आंदोलन खड़ा करने पर मजबूर होगी।
इस अवसर पर SDPI रामपुरा नगर अध्यक्ष साजिद हुसैन बाबर, SDPI पार्षद हाफिज जाफर शाह, मीडिया प्रभारी आसिम पठान, अब्दुल कय्यूम पठान, राजिक अली सय्यद, आशिक बैग, अरशद शाह, सोहेल अली सय्यद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।