हरपालपुर में सोलिस ट्रैक्टर एजेंसी का हुआ उद्घाटन


तरीक अहमद संवाददाता

हरपालपुर हरदोई

जनता ऑटोमोबाइल्स बिलग्राम फर्म की सोलेस ट्रैक्टर एजेंसी हरपालपुर का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक माननीय बाबू खान एवं बार एसोसिएशन हरदोई के पूर्व अध्यक्ष माननीय राम प्रताप यादव द्वारा फीता काटकर किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे इस दौरान माननीय बाबू खान ने कहा की व्यापार करना भी बड़ी बात है उन्होंने कहा इससे क्षेत्रीय किसानों का भला होगा और किसान इस ट्रैक्टर से लाभ उठाएंगे यह 5 साल वारंटी वाला ट्रैक्टर किसानों को अधिक लाभ देगा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राम प्रताप यादव ने कहा फर्म के अधिकृत विक्रेता लईक अहमद व अब्दुल समद बहुत अच्छे व्यक्ति हैं इनमें से बहुत पुराना संबंध भी रहा है उन्होंने कहा हरपालपुर में सोलिस ट्रैक्टर एजेंसी खुलने से किसानों को बहुत लाभ होगा इस अवसर पर कंपनी के रीजनल मैनेजर नीरज श्रीवास्तव जी कंपनी केटीएम विष्णु कुमार जी मोहम्मद सरताज खान विलायत हुसैन एडवोकेट हाफिज अब्दुल कयूम मोहम्मद असलम खान पूर्व प्रधान मोहम्मद सज्जाद प्रधान हरपालपुर मास्टर अतीक अहमद मोहम्मद मोबीन खान शानू खान उस्ताद मोहम्मद अलाउद्दीन कुलदीप सिंह यादव एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे इस अवसर पर क्षेत्रीय किसानों ने दो ट्रैक्टर खरीदे दो ट्रैक्टरों की बुकिंग भी की गई

جواب دیں

آپ کا ای میل ایڈریس شائع نہیں کیا جائے گا۔ ضروری خانوں کو * سے نشان زد کیا گیا ہے